दिल्लीः सील किए गए हॉटस्पॉट इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात, किसी के भी आने-जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने राजधानी के 20 इलाकों को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। हॉटस्पॉट इलाकों को बेरिकेडिंग कर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इन इलाकों में लोगों की आवाजाही पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात हैं।
अमर उजाला ने दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों में जाकर हालात का जायजा लिया। हॉटस्पॉट घोषित किए गए इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात हैं। यहां पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है। आसपास की सभी दुकानें भी बंद हैं। इस दौरान लोगों की ज़रूरतों को लेकर पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। जरूरत के सामान को प्रशासन द्वारा उनके घरों तक पहुँचाया जा रहा है।
पहला स्थान
पुलिस का सख्त पहरा, किसी को भी नहीं दी गई प्रवेश की अनुमति
समय,दोपहर -12 बजे
स्थान - वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार एक्सटेंशन,फ़ेस -1
पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार एक्सटेंशन की वर्धमान अपार्टमेंट को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इस अपार्टमेंट के प्रवेश और निकासी द्वारों को पुलिस ने बेरिकेडिंग कर सील कर दिया है। इस दौरान कुछ लोग जो अपार्टमेंट को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित होने से 1 या 2 दिन पहले बाहर गए थे उन्हें भी पुलिस द्वारा अपार्टमेंट के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई।
क्यों किया गया कोरोना हॉटस्पॉट घोषित
इस अपार्टमेंट में रहने वाली एक महिला विदेश से यात्रा करके लौटी थी बाद में जांच में वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।इस अपार्टमेंट को हॉटस्पॉट मानकर सील किया गया है।
दूसरा स्थान
समय -2 बजे
स्थान -पांडव नगर, गली नंबर 9
पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर की गली नंबर 9 को कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है। इस गली के प्रवेश ओर निकासी गेट पर ताले जड़ दिए हैं। गेटों के बाहर पुलिस बल तैनात है। इस गली में कोई भी व्यक्ति पूरी तरह से घर के अंदर है कोई भी बाहर नहीं आ रहा है। पुलिस वाले इस चीज का भी ख्याल रख रहे हैं कि इस दौरान किसी भी नागरिक को कोई परेशानी का सामना न करना पड़े। यहां मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान किसी भी व्यक्ति को जिस चीज की जरूरत है उसके पास तक वो सामान पहुँचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस दौरान आज सुबह गली के कई घरों में दूध के साथ अन्य जरूरत के सामान को पहुँचाया गया।