क्लस्टर बसों में दैनिक पास नहीं हैं मान्य, यात्री परेशान 18-36-02
नई दिल्ली। राजधानी में जहां डीटीसी की अपनी बसें कम हो रही हैं तो वहीं क्लस्टर बेड़े की बसों में पिछले एक साल में 800 नई बसें जोड़ी गई हैं। अब इनमें एसी लो फ्लोर बसों को भी शामिल किया गया है। हालांकि परिवहन विभाग इससे यात्रियों को मिलने वाली सुविधा बढ़ने का दावा कर रहा है लेकिन क्लस्टर की साधारण व एसी लो फ्लोर बसों में 50 रुपये के दैनिक पास पर सफर करने की अनुमति नहीं है। वहीं दैनिक पास डीटीसी की एसी और नॉन एसी बसों में मान्य है लेकिन क्लस्टर बसों में दैनिक पास को मान्यता न दिए जाने की वजह से दैनिक पास धारक सैकड़ों यात्री इन बसों में यात्रा करने से वंचित हैं।